30,211,214 शेयर के लिए लगी बोलियां मांगते हुए, Exicom Tele-System ने आपका 429 करोड़ रुपए का आईपीओ मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन कर दिया है, जिसका प्राइस बैंड कंपनी ने 135 रुपए तय किया है।
Share Market: निवेशकों के ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के साथ Exicom Tele-Systems IPO ने मंगलवार को ओपन हुए सब्सक्रिप्शन से मार्केट में तहलका मचा दिया है। ग्रे मार्केट में भी ये जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है और इसका असर निवेशकों के उत्साह को देखकर लगाया जा सकता है। मार्केट में शेयर जैसे ही इश्यू हुए, निवेशक उसपे टूट पड़े, इतना की घंटे भर में ही शेयर फुल्ली सबस्क्राइब हो गए। हालांकि कंपनी का आईपीओ 29 फरवरी तक ओपन रहेगा, ताकि लोग इसमें पैसा लगा सके।
निवेशकों ने दिया IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स
दोपहर 3:30 तक यानी बुधवार मार्केट एंड होने के समय यह आईपीओ 8 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका था इस दौरान सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में आया और यह खबर लिखे जाने तक करीब 23 फीस दी सब्सक्राइब कर लिया गया है नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित कैटेगरी में 18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
135-142 रुपए है इश्यू का प्राइस बैंड
मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी के शेरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग शानदार होने वाली है क्योंकि कंपनी के आईपीओ की डिटेल पर अच्छा खासा काम किया है। इसका प्राइस बैंड 145 से 142 रुपए तक तय किया गया है जबकि ग्रे मार्केट में यह धमाल मचाते हुए शानदार प्रदर्शन भी कर रहा है मंगलवार को इसका जीएमपी 170 रुपए के आसपास था।
एक लौट में लगानी होगी इतनी रकम
जहां एक और कंपनी ने आईपीओ के तहत लोट साइज 100 शेरों का तय किया है जिससे निवेशकों को इस यीशु में बोली लगाने के लिए कम से कम एक लौट खरीदना होगा और इसके लिए उसे प्राइस बैंड के हिसाब से 14200 रूपए इन्वेस्ट करने होंगे। इसमें रिटेल इन्वेस्टर अधिकतर 14 लॉट के लिए बोलियां लगा सकते है जिसके लिए निवेश की रकम 1,98,000 रुपए होगी।
429 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
29 फरवरी को मार्केट क्लोज होने के बाद इसके शेरों की लिस्टिंग बीएससी और एनएससी पर होगी इसके लिए 5 मार्च की संभावित डेट की गई है। बैरहाल Exicom Tele-Systems ने अपने आईपीओ के तहत 30,211,214 शेयर के लिए बोलियां मांगी है, जिसमे 23,169,014 फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं, जबकि 7,042,200 शेयर Offer For Sale के जरिए बेचे जा रहे हैं। इस इश्यू के जरिए कंपनी ने मार्केट के 429 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
Discussion about this post