लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली झलक सामने आई… जिसमें पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ की…
पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी की ओर से जातिगत जनगणना की बात की जा रही हो या फिर राहुल गांधी द्वारा ‘जिसकी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी’ का नारा बुलंद किया जा रहा हो… पहली लिस्ट में कांग्रेस कुछ हद तक उसे दिशा में बढ़ती दिखाई दी… इतना ही नहीं, कांग्रेस की पहली लिस्ट में कहीं ना कहीं 2022 में पार्टी के उदयपुर चिंतन शिविर के प्रस्तावों का असर भी दिखाई दिया….
तो कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तो जारी कर दी है… लेकिन इनमें किन-किन बातों का ध्यान रखा गया है…. हम आपको बतातें हैं सबसे पहले बात करेंगे उदयपुर के चिंतन शिविर की..
उदयपुर के चिंतन शिविर में इस बात की मांग जोर शोर से उठी थी… कि पार्टी में 50 फीसदी पद या टिकट 50 साल से कम उम्र के लोगों को दिए जाएं… हालांकि कांग्रेस 50 फीसदी का लक्ष्य भले ही हासिल न कर पाई हो… लेकिन लगभग एक तिहाई सीटों पर उसने युवा चेहरों को मौका दिया है… गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली गई अपनी पहली सूची में कांग्रेस महिलाओं के लिए बड़ा दिल नहीं दिखा पाई… पहली सूची में आधी आबादी को 10 फीसदी से भी कम की हिस्सेदारी मिली.
Discussion about this post