नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। संजय लीला भंसाली की इस मोस्ट अवेटेड सीरीज में बॉलीवुड की ये मशहूर अदाकाराएं कई अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।
हिंदी सिनेमा: बॉलीवुड को गंगूबाई काठियावाड़ी, रामलीला, पद्मावत और हम दिल दे चुके सनम जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी के नाम से वेब सीरीज लाने वाले हैं। फर्स्ट लुक में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी समेत और भी दूसरी अदाकारा एक शाही अंदाज में सजी संवरी हुई नजर आ रही हैं।
हीरामंडी की कहानी क्या है
हीरामंडी संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज है, जो पड़ोसी देश पाकिस्तान के रेड लाइट एरिया हीरामंडी पर आधारित है। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले हीरामंडी की तवायफें बहुत मशहूर थीं। हीरामंडी के कोठों में राजनीति, प्यार, उत्तराधिकार और विश्वासघात की कहानी को दिखाया जाएगा। ये तो हम सभी को पता है कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के माध्यम से इतिहास को कितनी खूबसूरती से दिखाते हैं, ऐसे में हीरामंडी की कहानी और कुछ अनसुने किस्से भी आने वाली सीरीज में देखने को मिलेगी।
हीरामंडी’ को अपना सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मानते हैं भंसाली
‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी और ऋचा के अलावा मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। संजीदा शेख और शरमीन सहगल भी इस सीरीज का अहम हिस्सा हैं। प्यार, ताकत और आजादी की जंग के बीच जूझने वाली ‘हीरामंडी’ देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। यह भंसाली का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इससे पहले सीरीज का पहला लुक जारी किया गया था, जिसमें भव्यता की झलक देखने को मिली थी।
Discussion about this post