कानून व्यवस्था को लेकर योगी फुल एक्शन में हैं. बकरीद को लेकर योगी सरकार ने सख्त आदेश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्वों व त्योहारों को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सड़क पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध है और केवल निर्धारित जगहों पर ही नमाज की अनुमति दी गई है. बकरीद पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर भी रोक रहेगी…इस वक्त योगी अदित्यनाथ फुल एक्शन के मुड़ में है। और कानून को सख्त निदेर्देश दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी 16 जून को गंगा दशहरा, 17 जून को बकरीद, 18 जून को ज्येष्ठ माह का मंगल का पर्व है और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन है, जबकि जुलाई माह में मोहर्रम और कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र कार्यक्रम होने हैं. यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है. शासन-प्रशासन को 24×7 एक्टिव मोड में रहने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व त्योहारों को देखते कई बड़े फैसले लिए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देष दिया कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से किया जाए. राज्य के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना दी जाए. और कुर्बानी के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए. यदि किसी भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी दी गई तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
सीएम ने एक बैठक के दौरान कहा कि त्योहार के दौरान पुलिस शरारती तत्वों के साथ कड़ाई से निपटे. सीएम योगी ने आधिकारियों को ये साफ कर दिया कि कहीं पर भी सड़क पर नमाज नहीं होनी चाहिए. सरकार के इस फैसले पर फिरंगी महली ने कहा कि कुर्बानी के बाद जानवरों की तस्वीर सोशल मीडिया पर न डालें. सरकार इस फैसले के बाद से साफ है कि सियासत तो होनी है.
पूरे देश में 17 जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा ऐसे में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी माइली ने मुसलमानों से बकरीद में कुर्बानी को लेकर अपील की है कि कुर्बानी के के बाद जानवर की फोटो सोशल मीडिया पर ना डालें.जो भी कुर्बानी हो उसकी गंदगी को डस्टबिन में डालें. नमाज पढ़ने के लिए कोशिश करें कि मुसलमान ईदगाह के अंदर नमाज पढ़ें. वही इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिससे बकरीद में कुर्बानी को लेकर जो भी सवाल आपके मन में है उसके जवाब आपको मिल जाएंगे.
Discussion about this post