राजनीति और फिल्मी दुनिया में एक हमेशा से एक खास रिश्ता रहा है। मौका तो था विपक्षी एकजुटता का.. संसद परिसर में बजट के खिलाफ प्रदर्शन का. लेकिन कुछ पल के लिए सोनिया गांधी का जया बच्चन के साथ दिख जाना, मुस्कुराना और हल्की सी गुफ्तगू करना, राजनीतिक गलियारों में चर्चा लिए काफी था.
एक दौर था जब गांधी परिवार और बच्चन फैमिली में गजब का दोस्ताना था। बाद में वक्त बदला तो ये रिश्ता कमजोर पड़ गया। यहां तक कि बात-वात करना भी बंद हो गया। लेकिन संसद में कुछ बदला-बदला नजारा दिखा। अरसे बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और बिग बी अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन में संसद
में हंसी-ठिठोली का माहौल दिखा। दरअसल, विपक्षी दल केंद्र के बजट का विरोध करने एकत्र हुए थे। इसी दौरान सोनिया गांधी और जया बच्चन बातचीत करती नजर आईं। दोनों दिग्गजों के बीच जब बात हो रही थी तो जया बच्चन कुछ हंसती हुईं भी नजर आईं।
जिस तरह सोनिया गांधी और जया के बीच संसद भवन परिसर में बातचीत होती दिखी। हाल के वर्षों में ये पहला मौका है जब सोनिया और जया के बीच इतने गर्मजोशी वाले माहौल में बातचीत होती दिखी। एक वक्त सोनिया के पति और पूर्व पीएम राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन के बीच दोस्ती की मिसाल दी जाती थी।
दरअसल, संसद की कार्यवाही में भाग लेने जैसे ही सोनिया गांधी परिसर पहुंची वहां कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने उनका स्वागत किया। उनके ठीक सामने टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन दिखे जिसे सोनिया ने हेलो कहा। उनके बगल में जया बच्चन भी खड़ी थीं। उन्हें देखते हुए सोनिया मुस्कुराईं और उनसे बातचीत करने लगीं। इसके बाद किसी बात पर सोनिया और जया हंसने लगीं। फिर सोनिया गांधी जया की तरफ मुखातिब होकर उनसे कुछ कहा। इसके बाद सोनिया और जया में कुछ देर तक बातचीत होती रही।
Discussion about this post