ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरिख थाना पुलिस क्षेत्र के गौर सिटी-2 की वीवीआईपी सोसाइटी में एक सहम कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सोसाइटी में एक हाउस हेल्पर ने अपने मालिक के घर की बालकनी से कूद कर
जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही समिति के सभी लोग फौरन नीचे उतरे और युवती के शव को देखकर चारों ओर अफरा तफरी मच गई इसके बाद तुरंत ही विस्तृत थाना पुलिस को भी मामले की खबर की गई और पुलिस टीम के साथ-साथ घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।
कैसे हुआ हादसा
चश्मदीद गवाह और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बिसरिख थाना क्षेत्र की गौर सिटी 2 की वीवीआईपी सोसाइटी में 16 वर्षीय लड़की काजल, अपने मालिक के घर से यानी बिल्डिंग के पांचवें मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरती है। शोर सुनकर जब बिल्डिंग के बाकी लोग मौके पर पहुंचते हैं और पुलिस को सूचना देते हैं तो यह स्टेटमेंट देते हैं कि लड़की कूदी है जो की आत्महत्या की तरफ इशारा करता है। मगर कुछ का कहना है कि वह गिरी है। हालांकि इस मामले में लड़की को शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। वहीं लड़की के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
मां का छलका दर्द लगाए आपत्तिजनक आरोप
इस घटना को लेकर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीड़िता की मां अपनी बेटी के साथ कुछ गलत होने का आरोप लगाते हुए यह दावा करती है कि वह गिरी नहीं है उसे किसी ने ऊपर से फेंका है। हालांकि किसी भी अनबन और झगड़े को नकारते हुए पीड़िता की मां बताती है की वो और उनकी बेटी यह पर 1 साल से काम कर रही थी, दोनो साथ ही में आते जाते थे, आज भी करीब साढ़े 8 के करीब वो अपनी बेटी के साथ आई थी, जिसके बाद करीब साढ़े 9 बजे उन्हें एक कॉल आती है की तुम्हारी बेटी गिर गई है।
Discussion about this post