भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के डिवोर्स की अफवाह महीनों से सुर्खियों में है, कुछ ने इसे पीआर बताया तो कुछ ने नताशा को जमकर ट्रोल किया, ऐसे में गुरूवार को नताशा और हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होनें अपने डिवोर्स का ऐलान किया और कहा, ”ये एक म्यूचुअल डिसीजन है,हालांकि ये डिसीजन लेना हम दोनों के लिए मुश्किल था पर चार साल एक साथ रहने के बाद मैंने और नताशा ने अलग होने का फैसला लिया है हमने एक साथ रहने की बहुत कोशश की और अपना सब कुछ दिया, लेकिन हमें यह लगता है कि हमारा अलग होना ही सही फैसला है।“
इंस्टाग्राम के नोट में दोनों ने आगे लिखा, “हमारे पास अगस्त्य है, जो हम दोनों के जीवन में हमेशा केंद्र में रहेगा और हम उसके खुशी के लिए को-पेरेंटिंग करेंगे ताकी हम उसे सारी खुशियां दे सकें।”नताशा और हार्दिक ने लोगों से इस घड़ी में प्रीवेसी की अपील की है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने COVID-19 के दौरान डेटिंग शुरू किया और 31 मई, 2020 को दोनोंमें बंध गए, इस जोड़े ने उसी वर्ष 30 जुलाई को अपने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया। 2022 में, इस जोड़े ने उदयपुर में एक डेस्टिनेशन वेड़िंग की थी।
Discussion about this post