नताशा और हार्दिक पांड्या के बीच अलग होने की खबरें कई दिनों से थीं. लेकिन 18 जुलाई को इस जोड़ी ने रात में ऐलान कर दिया कि ‘4 साल साथ रहने के बाद हमने मिलकर अलग होने का फैसला किया है.’ लेकिन 18 जुलाई को इस बात का ऐलान करने की वजह से ‘पांड्या’ परिवार की एक खुशी बदरंग हो गई है.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा का तलाक हो गया है. हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर इस चौंकाने वाली खबर का ऐलान किया. हार्दिक पंड्या ने फैंस को जानकारी दी कि वो 4 साल की शादी का अंत कर रहे हैं. हार्दिक और नताशा ने मिलकर ये फैसला लिया है कि उन्हें अब अलग हो जाना चाहिए. हार्दिक ने बताया कि उन दोनों ने इस रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन अंत में दोनों ने एक-दूसरे के भले के लिए ही ये फैसला लिया.
हार्दिक ने बताया कि तलाक का फैसला बेहद ही मुश्किल था क्योंकि उन्होंने साथ में खुशियां बांटी, अच्छे और बुरे समय में एक दूसरे का साथ दिया, वो एक परिवार की तरह रहे. दोनों के बीच अनबन की खबरें आई थी। यही नहीं पिछले कुछ वक्त से नताशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हार्दिक के साथ कोई भी तस्वीर शेयर नहीं कर रही थी। इन सारी बातों के बीच गुरुवार, 18 जुलाई की रात हार्दिक ने नताशा के साथ तलाक की खबर की पुष्टि कर दी। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद अब हार्दिक पांड्या को नताशा को अपनी कमाई का 70 फीसदी रकम देनी पड़ सकती है।
हालांकि, हार्दिक पांड्या का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका घर और कार उनकी मां के नाम पर है। यह साल 2017 का बताया गया था। इस वीडियो में हार्दिक को कहते हुए सुना गया, ‘मेरे पिता के खाते में मम्मी का नाम है, भाई के खाते में भी और मेरे खाते में भी…सब उनके नाम पर है। कार होने से लेकर घर होने तक…सब कुछ।’
गौरतलब हो कि साल 2020 में एक निजी समारोह में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने शादी की थी। हालांकि, बाद में दोनों ने सर्वाजनिक रूप से दो अलग-अलग रिवाजों से शादी की। सेलिब्रिटी कपल ने उस वक्त खूब सुर्खियां लूटी थी। चार साल के इस रिश्ते का अब अंत हो गया। बेटे की जिम्मेदारी दोनों मिलकर उठाएंगे।
Discussion about this post