संजय लीला भंसाली की पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इस वेब सीरीज़ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा , अदिति राव हैदरी, रिछा चड्ढा, शरमीन शगल और संजीदा शेख समेत ढेरों कलाकार मौजूद थे। रिलीज़ के साथ इस वेब सीरीज़ ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई दिनों तक नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड करती रही । वेब सीरीज़ के म्यूजिक से लेकर कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ़ हुई। ऑडियंस में पॉपुलर डिमांड को देखते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने हीरामंडी का सीजन 2 announce कर दिया है।
फ़्लैश मॉब के जरिये किया सीजन 2 को announce
‘हीरामंडी’ सीजन 2 को announce करते हुए मेकर्स ने मुंबई के कार्टर रोड में 100 डांसर्स का फ़्लैश मॉब रखा। जहाँ पर डांसर्स ने हीरामंडी के गानों पर डांस किया। फ़्लैश मॉब के दौरान लोगों की काफी भीड़ इक्कठा हो गयी। लोग अपने अपने फ़ोन में इस पल को कैद कर रहें थे। इस खूबसूरत वीडियो को अपने official account पर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा – ” महफ़िल फिर से जमेगी , ‘हीरामंडी’ सीजन 2 जो आएगा”
‘हीरामंडी’ 2 में आज़ादी के बाद की कहानी दिखाई जायेगी। पार्ट 2 में दिखाएगा जाएगा की तवायफें लाहौर को छोड़ कर मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में आ गयी हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बना रहीं हैं। ये देखना दिलचस्प होगा की पिछले सीजन की ही तरह क्या हीरामंडी का यह सीजन भी लोगों को उतना पसंद आएगा और फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर पायेगा ?!
Discussion about this post