बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने आखिरकार अपनी दूसरी शादी की खबरों पर पक्की मुहर लगा ही दी है. सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवाला की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में मुनव्वर और महजबीन एक साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की इन तस्वीरों पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.बतादेंकि… मुनव्वर फारुकी की दूसरी शादी कुछ दिन पहले ही हुई है… लेकिन कॉमेडियन ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा है…. मुनव्वर और महजबीन की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. अब एक ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान ने ही दोनों को मिलवाया था….
महजबीन कोटवाला एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. मुनव्वर की तरह महजबीन की भी ये दूसरी शादी है. अब इन दोनों की मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि हिना खान ने दो महीने पहले महजबीन कोटवाला को मुनव्वर फारुकी का मेकअप करने के लिए भेजा था और वहीं उनकी मुलाकात मुनव्वर से हुई थी. मुनव्वर और हिना खान अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया था. जब मुनव्वर फारुकी की दूसरी शादी की खबरें सुर्खियों में रहीं तो हिना खान की एक तस्वीर भी वायरल हुई.
इंस्टा स्टोरीज पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पूरी तरह सजी-धजी नजर आ रही थीं जैसे कि किसी शादी में शामिल हो रही हों. यहां तक कि उन्होंने जो म्यूजिक भी लगाया वो ‘मेरे यार की शादी है’ था. ऐसी अफवाह है कि हिना खान मुनव्वर फारुकी और महजबीन की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुई थीं. हालांकि हिना खान या मुनव्वर फारुकी ने इस अफवाह पर अभी तक कोई भी रिएक्ट नहीं किया है.
मुनव्वर फारुकी ने इससे पहले जैस्मीन से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है. जब ‘बिग बॉस 17’ में मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में थी, तब आयशा खान ने उन पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि मुनव्वर ने एक टाइम में दो लड़कियों को डेट किया है. आयशा खान के शो में आने पर मुनव्वर सदमे में थे लेकिन उन्होंने अपनी गलतियां स्वीकार कीं. तब कई सेलिब्रिटीज उनके सपोर्ट में सामने आए थे.
Discussion about this post