intro- मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता दुनिया की सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है… जिसका आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है…. दिल्ली से इसका आगाज हुआ है.. और फाइनल राउंड 9 मार्च को मुंबई में होगा…. ब्रिटिश टेलीविजन होस्ट एरिक मॉर्ले ने साल 1951 में इसकी शुरुआत की थी. आमतौर पर हम सभी देखते हैं… कि इस प्रतियोगिता को जीतने वाली प्रतिभागी को एक ताज पहनाया जाता है.. पर क्या आपको पता है कि शुरुआत में ऐसा नहीं था.
सौंदर्य और टैलेंट की खोज करने वाली इस प्रतियोगिता की विजेता को शुरुआत में ताज नहीं पहनाया जाता था… उस वक्त ब्रिटिश फेस्टिवल के तहत शुरू हुए बिकिनी कॉन्टेस्ट में विजेता को तब सबसे ऊंचे पोडियम पर खड़ा कर एक बुके दिया जाता था…. इसकी पहली विजेती किकी हॉकनसन थीं… जिन्हें ताज नहीं पहनाया गया था…
ताज पहनाने की शुरुआत साल 1955 में की गई थी…. तबसे कई बार इस ताज में कई बार बदलाव किए जा चुके हैं. पिछले साल की मिस वर्ल्ड नई विजेता को य ह ताज पहनाती है. पहली बार वेनेजुएला की कारमेन सुसैन दुजिम को ताज पहनाया गया था. इस ताज का इस्तेमाल बाद में दो और बार किया गया था. इसके बाद साल 1958 में ताज को बदल दिया गया था, जिसका इस्तेमाल सिर्फ एक बार हुआ था. इसे दक्षिण अफ्रीका की विजेता एनी कोलेन को पहनाया गया था.
साल 1959 में एक बार फिर से नए ताज का इस्तेमाल किया गया और अगले ही साल 1960 में इसे फिर से बदल दिया गया. लगातार तीन साल विजेता को नया ताज पहनाया गया और पुराने ताज का इस्तेमाल नहीं हुआ था. साल 1961 में पांचवें ताज का इस्तेमाल किया गया और फिर यह लगातार 1969 तक विजेता के सिर पर सजता रहा. पांचवें ताज को पहली बार यूके की रो जमैरी फ्रैंकलिन को पहनाया गया था. आखिरी बार इसे साल 1969 में ऑस्ट्रिया की इवा रेयूबर स्टैर ने धारण किया था |
Discussion about this post