ओजोन प्रदूषण से भारत को सबसे ज्यादा खतरा है… स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर के आंकड़ों की मानें तो ओजोन प्रदूषण से भारत में हर साल 1 लाख 68 हजार लोगों की असामयिक मौत हो रही है… ये 46 फीसदी मौतें हैं दुनिया का हाल ओजोन के कारण है… भारत के बाद सबसे ज्यादा 93 हजार 300 मौतें चीन में हो रही हैं… ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों देशों में ओजोन प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है और आबादी भी बहुत ज्यादा है .
Discussion about this post