एक चीन है… जो अपनी चालबाज़ी नहीं छोड़ रहा है… वो हमेशा कुछ न कुछ बोलकर अपने इरादे जाहिर कर देता है… लेकिन भारत ने एक बार फिर इसी चीन को करारा जवाब दिया है…
बात पीएम के अरुणाचल दौरे की है…जब…पीएम मोदी ने वहां हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की…इन परियोजनाओं में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सेला पास टनल भी शामिल है…जिससे चीन बड़ी मुश्किल में है. ..चीन ने पीएम के इस दौरे का विरोध किया था..और दौरे पर टिप्पणी की थी..जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है और चीन का मुंह बंद कर दिया है…
भारत ने चीन की उस आपत्ति को सिरे से खारिज कर दिया है… जिसमें उसने पीएम नरेंद्र मोदी के हालिया अरुणाचल प्रदेश दौरे पर टिप्पणी की थी… भारत ने एक बार फिर जोर दिया है… कि अरुणाचल प्रदेश देश का अभिन्न अंग है और रहेगा… विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक प्रेस नोट में कहा… कि भारत पीएम के अरुणाचल दौरे को लेकर चीनी पक्ष की टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करता है… भारतीय नेता देश के अन्य राज्यों की तरह समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश का भी दौरा करते हैं समय.. ऐसी यात्राओं और विकास परियोजनाओं पर विरोध व्यक्त करने का कोई मतलब नहीं है.. ऐसी यात्राओं पर ऐसी आपत्ति इस तथ्य को नहीं बदल सकती कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और रहेगा। जयसवाल ने कहा, चीनी पक्ष को कई बार इस स्थिति से अवगत कराया गया है.
Discussion about this post