22 मार्च से शुरू होने वाले 2024 का आईपीएल सत्र जैसे जैसे नज़दीक आता जा रहा है, फैंस की बेकरारी और बढ़ती जा रही है। हालांकि इस बीच इंतज़ार में बैठे फैंस के लिए आईपीएल 2024 का प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है।
IPL 2024 Promo Release: दर्शकों के भारी डिमांड के साथ उनके इंतज़ार को कम करते हुए आईपीएल के 17वे सीजन का प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है। पहला प्रोमो होने के चलते इसमें अभी यंग और नए टैलेंट को लिया गया है। उम्मीद है आईपीएल के आते आते हमे कुछ और एक्साइटिंग प्रोमोज और देखने को मिलेंगे।
नए किरदारों में नजर आए सभी खिलाड़ी
प्रोमो की शुरुआत ऋषभ पंत को पंजाबी लुक में रखकर की गई हैं और पंत पर यह नया लुक खूब सूट भी कर रहा है। ऋषभ वीडियो में कुर्सी पर बैठकर स्क्रीन पर चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने की तस्वीर देखते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर बंगाली लुक में दिख रहे हैं। केकेआर के कैप्टन पर यह लुक काफी जच रहा है। अय्यर स्क्रीन पर रिंकू सिंह द्वारा छक्का लगाने के बाद अपने डांस से भी महफिल लूटते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में लखनऊ सुपर जायंट्स के कैप्टन केएल राहुल को एक पढ़ाकू स्टूडेंट के तौर पर दिखाया गया है, जो अंपायर के फैसले का विरोध करते दिख रहे हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। हार्दिक वीडियो में डांडिया खेलते हुए भी दिख रहे हैं। चैनल ने प्रोमो को ‘टाटा आईपीएल गजब, रंग दिखेगा अजब’ के स्लोगन के साथ रिलीज किया है। {Promo}
22 मार्च से होगी शुरुआत
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगी। बीसीसीआई ने चुनाव को देखते हुए अभी सिर्फ 15 दिन के शेड्यूल का एलान किया है।
Discussion about this post