ताज़ा अपडेट्स के अनुसार आज आईपीएल 2024 का शेड्यूल लॉन्च हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 की शुरुआत CSK बनाम RCB के मैच से हो सकता है।
IPL 2024: क्रिकेट के प्रेमियों का त्योहार बस आने ही वाला है, जिसको लेकर कुछ ताज़ा अपडेट्स सामने आई है। दरअसल आईपीएल के 2024 सत्र का शेड्यूल आज लॉन्च होगा, जिसमे पहली भिड़त दो पूर्व भारतीय कप्तान यानी महेंद्र सिंह धोनी(CSK) और विराट कोहली(RCB) के बीच देखने को मिल सकती है। आईपीएल का ये ओपनिंग मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मई को खेला जा सकता है।
आईपीएल के 2024 सत्र में होंगे 74 मैच
गौरतलब है की साल 2022 और 23 की तरह ही इस सत्र में भी 74 मैच होंगे जिन्हें 67 दिन के अंतराल में खेला जाएगा।आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा दो हिस्सों में की जाएगी, यानी टुकड़ों में आईपीएल का शेड्यूल आएगा। सबसे पहले आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी, इसके बाद आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आईपीएल के दूसरे शेड्यूल का ऐलान होगा।
तो आईपीएल 2024 फाइनल 26 मई को होगा
वैसे आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल कई बार आईपीएल के शेड्यूल को लेकर अपडेट दे चुके हैं। उन्होंने पहले भी कहा था कि वो लगातार सरकार के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा था कि एक बार चुनाव की तारीख तय हो जाने पर उसके अनुसार मैचों का आयोजन किया जाएगा। धूमल ने इससे पहले आईपीएल की अस्थायी तारीखों का ऐलान किया था, तब उन्होंने कहा था कि 22 मार्च से आईपीएल शुरू होगा और 26 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा।
Discussion about this post