होली का त्यौहार हिंदू धर्म में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है। सब इस खास अवसर पर एक दूसरे को रंग लगाते हैं और खुशियां बनाते हैं। वहीं अब आईपीएल पर भी होली का रंग चढ़ गया है। आईपीएल के रोमांच के बीच होली का खुमार भी सबके ऊपर चढ़ गया
होली के रंग में डूबना भला किस को पसंद नहीं आता है,आईपीएल के रोमांच के बीच होली का खुमार भी सबके ऊपर चढ़ गया. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने जमकर होली खेली. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी इससे दूर नहीं रह पाए. दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने होली की तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की होली की तस्वीरें व वीडियों वायरल हो रही है।
रोहित शर्मा को सबके ऊपर पानी बरसाते हुए देखा गया. उन्होंने वीडियो बनाने वाले को भी नहीं बख्शा. उन्होंने पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ जमकर मस्ती की. रोहित ने डांस किया. रोहित इन दिनों काफी चर्चा में हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की है. सभी गुलाल और रंग लगाए हुए नजर आए. मेंटर गौतम गंभीर ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ नजर आए. कप्तान श्रेयस अय्यर को सभी खिलाड़ियों ने मिलकर रंग और गुलाल से सराबोर कर दिया. गंभीर ने अपने फैमिली के साथ भी मस्ती की.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी जमकर होली खेली गई. कप्तान ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ने इस दौरान जमकर मस्ती की. कोच रिकी पोंटिंग को भी सबने गुलाल लगाया. ऋषभ पंत पर टीम के साथियों ने फूल बरसाए.वॉर्नर ने पंत को गले लगाया और होली की बधाई दी.
Discussion about this post