27 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक खुले टीएसी इंफोसेक के आईपीओ की शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है। इसके आईपीओ में निवेशकों को कंपनी के शेयर 106 रुपये पर मिले थे। यानी, लिस्टिंग वाले दिन इनवेस्टर्स को हर शेयर पर 184 रुपये का तगड़ा फायदा हुआ है। साथी ही टीएसी इंफोसेक के शेयर 173.58 पर्सेंट के फायदे के साथ 290 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। इसके अलावा टीएसी इंफोसेक में दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने भी एक बड़ा दांव लगाया हुआ है। आपको बता दे कि कंपनी में विजय केडिया की 15 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
कंपनी के IPO पर लगा 422 गुना दांव
कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 1,27,200 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। आपको बता दे किटीएसी इंफोसेक का आईपीओ टोटल 422.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 433.80 गुना दांव लगा है। वहीं, आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 768.89 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 141.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
लिस्टिंग के बाद शेयरों पर लगा अपर सर्किट
कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चले की जबरदस्त रेस्टिंग के ठीक बात तक इंफोसिस के शेयरों पर अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 304.2 पर पहुंच गए हैं। इंफोसेक के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 29.99 करोड़ रुपये का था। कंपनी के प्रमोटर्स तृशनीत अरोड़ा और चरणजीत सिंह हैं। तृशनीत कंपनी के सीईओ और फाउंडर हैं, कंपनी में उनकी 74 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, जाने-माने निवेशक विजय किशनलाल केडिया की कंपनी में 15 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इसके अलावा, अंकित विजय केडिया की कंपनी में 5 पर्सेंट, चरणजीत सिंह की 4 पर्सेंट और सुबिंदर जीत सिंह खुराना की 2 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
Discussion about this post