पाकिस्तान में आईएसआई इतनी पावरफुल है… कि राजनेताओं को तो वो कुछ समझती ही नहीं, जज भी उसके इशारे पर नाचने को मजबूर रहते हैं. आइये जानते हैं ISI ने इस बाार क्या किया…
पाकिस्तान में किस आरोपी को सजा देनी है.. और किसे छोड़ना है, इसका फैसला भी आईएसआई के जनरल ही करते हैं…. जो जज ऐसा नहीं करते, उन्हें ISI अधिकारी अपहकरण करवाकर टॉर्चर करने से भी बाज नहीं आते. न्यायिक कार्यों में ISI के इस बढ़ते दखल से परेशान होकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट के 6 जजों ने देश की सुप्रीम जुडिशल काउंसिल को पत्र लिखकर हालात पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की….
तो पाकिस्तान के हालात तो देखिए.. वहां सिर्फ कहने को ही लोकतंत्र है…. इस्लामाबाद हाईकोर्ट के 6 जजों ने जब जुडिशल काउंलिल को पत्र लिखा तो अब जजों और रिश्तेदारों के घरों पर धमकी भरे लेटर मिले हैं…. इन लेटर में कुछ पर जहरीला पाउडर लगा है. ये लेटर सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ ही पीएम शहबाज शरीफ और पाकिस्तान पंजाब की सीएम मरयम नवाज शरीफ को संबोधित करके लिखे गए थे….
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अब तक ऐसे 10 लेटर के बारे में पता चला है… ये लेटर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा, लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस अली बकर नजफ़ी, सीएम मरयम नवाज़ और पीएम शहबाज शरीफ को संबोधित थे…. इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मोहम्मद अली मज़हर, आयशा ए मलिक, सैयद हसन अज़हर रिज़वी, इरफ़ान सआदत और मुनीब अख्तर को भी संबोधित लेटर भेजे गए थे…. इन लेटर पर लिखा था, ‘बैसिलस एन्थ्रेसीस में आपका स्वागत है.’ लेटर पर एक मानव खोपड़ी की तस्वीर भी थी. बैसिलस एन्थ्रेसीस एक बैक्टीरिया है, जो एंथ्रेक्स का कारण बनता है. यह एक प्रकार की दुर्लभ और गंभीर संक्रामक बीमारी होती है, जिससे लोग और जानवर दोनों प्रभावित होती है.










Discussion about this post