जयपुर के कुछ स्कूलों को ईमेल मिला है, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दलों ने स्कूलों में तलाशी का काम शुरू किया है। नोएडा के बाद अब जयपुर पर भी धमकी है। कुछ बड़े स्कूलों को धमकी वाले ई-मेल मिले हैं। इसके बाद पुलिस की सतर्कता बढ़ी है। इन ई-मेलों के कारण जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि चार स्कूलों को धमकी मिली है। पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंची हैं और छात्रों को सुरक्षित करने के लिए जांच शुरू की है। ई-मेल के भेजने वाले की पहचान की जा रही है।
ईमेल के जरिए ही एक दिन पहले जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी धमकी मिली थी। इसमें कहा गया था कि कुछ बड़े हवाई अड्डों में बम रख दिए गए हैं। इसकी धमकी दी गई थी कि कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। पुलिस ने तत्काल सुरक्षा को मजबूत किया और स्थानीय एयरपोर्टों की जांच की गई। अब तक किसी भी जगह पर कोई बम नहीं मिला है। बम निरोधक दस्ते और पुलिस अब भी सतर्क हैं और स्कूलों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं।
यहाँ मिली थी धमकी
एक दिन पहले यानी रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ-साथ देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औंरगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम छिपाए गए हैं। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को धमकी मत मानिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी। सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर रविवार दोपहर आए ई-मेल से एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। हालांकि, किसी भी एयरपोर्ट पर कुछ नहीं मिला था।
Discussion about this post