बीती रात यूएई में एक चमत्कार हुआ है, ऐसा हम नही बल्कि वहां उपस्तिथि लोग कह रहे है। दरअसल 14 फरवरी 2024 को यूएई में बने पहले और एक भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन हुआ है। जिसकी शुरुआत पीएम मोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रह कर की।
‘जेठालाल’ दिलीप जोशी भी थे मौजूद
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी भी आबू धाबी में हुए बीएपीएस मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी खुशी भी व्यक्त की और कहा कि “यह किसी चमत्कार से कम नहीं है”
अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए, दिलीप जोशी ने आगे कहा, “ आज इस मंदिर को देखने के बाद भी आंखों पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है, हालांकि मैं तब भी यहां मौजूद था जब हमारे प्रधानमत्री ने इस मंदिर का शिलान्यास किया था। मैं ये जरूर कहना चाहूंगा कि दुबई के शासक बड़े ही दिल वाले हैं। उन्होंने सामने से इस मंदिर के निर्माण के लिए न सिर्फ उनकी अनुमति दी बल्कि साथ में एक अच्छी जगह भी दे दी। ये सच में भगवान का एक चमत्कार है.”
और भी सितारे थे मौजूद
केवल दिलीप जोशी ही नहीं बल्कि बीएपीएस मंदिर के उद्घाटन समारोह में और भी कई बड़े चेहरे हुए थे शामिल जिसमें एक्टर अक्षय कुमार से लेकर विवेक ओबेरॉय और गीत संगीतकार शंकर महादेवन तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के नाम मुख्य अतिथियों के रूप में शामिल थे।
मोटी रकम खर्च कर बना है मंदिर
इमारत दुबई की हो और उसमें एक बड़ी लागत न लगी हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता और फिर अगर बात मंदिर की हो रही हो तो ढील तो किसी भी प्रकार से नहीं बरती जा सकती।
इसीलिए आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह मंदिर 27 एकड़ में बना है जिसकी लागत करीब 7000 करोड रुपए है।
Discussion about this post