रिपोर्ट्स के अनुसार, डिज्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच मर्जर साइन किया गया है, जिसके चलते मुकेश अंबानी एक और फील्ड के किंग बन सकते है।
हालंकि इस बात का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, पर ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगो की बात पर आधारित ये अनुमान सही है की वाल्ट डिज्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया बिजनेस(Jio Cinema) के बीच मर्जर को लेकर डील साइन हुई है।
61 फीसदी हिस्सेदारी गई रिलायंस के खाते में
जहां एक ओर ऐसे आकलन है की इस मर्जर डील में 61 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज की रहेगी तो वही दूसरी ओर, डिज्नी भारत में बढ़ती प्रतिद्वंदता की वजह से अपना मूल्यांकन कर रहा है। हालांकि हम ये साफ कर दे, इस पूरे मामले में दोनो की कंपनीज़ की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
टाटा की इस कंपनी को खरीदने की तलब में मुकेश अंबानी
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज टाटा प्ले लिमिटेड के अधिग्रहण का भी विचार कर रहा है जिसमे डिज्नी की भी हिस्सेदारी है। हालांकि शेयरों का बटवारा डिज्नी की देश के अंदर मौजूदा संपत्तियों को शामिल करने के आधार पर किया जाएगा।
बड़े निवेश की तैयारी में है अंबानी
रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज इस मर्जर में 31% के हिस्से के लिए 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी बता दे डिज्नी के लिए मुश्किल है तब खड़ी हुई थी जब रिलायंस जिओ के जरिए पूरे मार्केट में सीधे टक्कर देने लगा और आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीद कर उसे फ्री में अपने Jio TV पर स्ट्रीम करने लगा।
Discussion about this post