लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तेलंगाना में सियासी पारा चढ़ गया है. दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच बीआरएस नेता के कविता तक पहुंच गई है. ईडी ने कविता को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जांच एजेंसी ने कविता की 10 दिन की हिरासत मांगी है. वहीं बीआरएस कार्यकर्ता ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. उधर, के कविता ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है.
दिल्ली शराब घोटाला केस में केसीआर की बेटी के. कविता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। जांच टीम ने हैदराबाद में (BRS) की नेता कविता के घर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद ही जांच टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम कविता से आगे की पूछताछ करेगी। बताया जा रहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच के तहत ये कार्रवाई की गई है।
इससे पहले ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को दो समन भेजे थे। हालांकि, उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। ईडी के समन के खिलाफ कविता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई। हालांकि, उन्हें सर्वोच्च अदालत से भी राहत नहीं मिली। मामले में अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।
Discussion about this post