सोनी टीवी का लोकप्रिय टेलीविज़न शो कौन बनेगा करोड़पति जल्द ही शुरू होने वाला है। इस पॉपुलर शो के अब तक 15 सीजन बन चुके है और सारे seasons को लोगों ने बहुत ही पसंद भी किया है। इस शो का पिछला सीजन भी काफी हिट रहा और लोगों को काफी पसंद आया और यही कारण है की ये शो दर्शको की भारी डिमांड पर वापस लौट रहा है अपने नए सीजन के साथ। हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन ही इस सीजन को भी होस्ट करेंगे। लोगों को उनका होस्ट करने का तरीका बहुत पसंद आता है और बहुत ही मनभावन लगता है। सोनी टीवी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर इस शो के नए सीजन का अनाउंसमेंट किया है और कहा है की दर्शको के बेशुमार प्यार के बाद यह शो एक बार फिर वापस लौट रहा है।
रजिस्ट्रेशन होगा 26 April से शुरू
इसी के साथ सोनी टीवी ने शो की रजिस्ट्रेशन करने की तारीख भी जारी कर दी है। इस शो का रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल रात 9pm से शुरू होगा। जो लोग अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह 26 अप्रैल से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शो का हिस्सा होने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी है।
यह देखना दिलचस्प होगा की कौन बनेगा करोड़पति का यह सीजन लोगों को कितना पसंद आता है और क्या यह सीजन भी पिछले बाकी सीजन की तरह सुपरहिट होगा। वैसे हम सभी इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और जल्द ही इस शो का आगाज़ होगा।
Discussion about this post