दर्शकों का पसंदीदा शो KBC जल्द ही एक बार फिर लौटने वाला है। दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और हमेशा की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन ही इस शो को होस्ट करेंगे। बिग बी ने पॉपुलर टीवी शो KBC के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होने KBC सीजन 16 के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुई बिग बी ने बताया की वह आजकल इस शो के शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं और उन्हें अपना लंच अपनी कार में ही करना पड़ रहा है।
मंगलवार रात को सेट से तस्वीरें शेयर करते हुई अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया की वो बिना किसी पारम्परिक ब्रेक के सुबह 9 से शाम 5 बजे तक काम कर रहें हैं। उन्होंने शो के सेट से कई तस्वीरें शेयर की। आपको बता दें की इस शो के लिए रेजिस्ट्रेशन्स 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। हालांकि अभी यह शो कौन से तारीख से टीवी पर ऑनएयर होगा इसकी अनाउंसमेंट सोनी टीवी ने नहीं की है। सोनी टीवी का बेहद पसंद किया जाने वाला यह शो जल्द ही आपके टेलीविज़न स्क्रीन पर होगा।
Discussion about this post