थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से डायग्नोज पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसका कैप्शन उन्होनें दिया है Keep Going Hon,हिना लगातार अपने फॉलोअर्स को अपनी अपडेट दे रही हैं और विश्वास बनाये रखने को बोल रही है, हिना खान लगातार अपने पोस्ट और स्टोरी के जरिए अपनी लाइफ अपडेट लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं।
अपने व्हाइट कलर के ऑउटफिट, और न्यू हेयरकट में हिना वाकई काफी खूबसूरत लग रही हैं, यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.हिना की स्टोरी और पोस्ट देखने के बाद सेलेब्स ही नहीं फैंस भी जरुर इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं, और हिना के कमेंट सेक्शन में हिना के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी पर शेयर की है जिसमें लिखा है,मुस्कुराएं, भले ही आपके दिल से खून बह रहा हो(‘Smile, even if your heart is dripping blood’), इसके अलावा दूसरी फोटो में उन्होंने अपने पैरों की एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, इन दिनों जिंदगी (Life Lately), गौरतलब है कि एक्ट्रेस का कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा है, जिसके चलते वह कीमो थैरेपी का दर्द झेल रही हैं ।
Discussion about this post