दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरेंडर करने से पहले एक वीडियो मैसेज जारी किया है…. उन्होंने मैसेज में पब्लिक से क्या कहा है… आइये जानेते हैं…
मैं चाहे जहां रहूं… अंदर रहूं या बाहर रहूं…. दिल्ली के काम नहीं रुकने वाले हैं.’… ये कहना. अरविंद केजरीवाल का… दिल्ली के सीएम ने अपने संदेश में आगे कहा,’सुप्रीम कोर्ट में चुनाव प्रचार करने के लिए मुझे 21 दिन की मोहल्ला दी थी. अब 21 दिन पूरे हो रहे हैं. परसों मुझे सरेंडर करना है. परसों मैं वापस से जेल चला जाऊंगा. मुझे नहीं पता यह लोग इस बार मुझे कब तक जेल में रखेंगे, लेकिन मेरी एक बात सुनिए कि मैं देश को तानाशाही को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं.’
केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि… ‘इन्होंने मुझे कई बार तोड़ने की कोशिश की, झुकाने की कोशिश की. लेकिन मैं नहीं झुका. जब मैं अभी जेल में था, तब उन्होंने कई तरह से मुझे प्रताड़ित किया…. इन्होंने मेरी दवाइयां रोक दीं….. मैं 30 साल से सीरियस डायबिटीज यानी शुगर का मरीज हूं…. मुझे चार बार इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं…. इन्होंने कई दिन मेरे इंजेक्शन को रोककर रखा.’
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा,’मैं जेल में 50 दिन रहा और इन 50 दिनों में मेरा वजन 6 किलो कम हो गया…. जब मैं जेल गया तो मेरा वजन 70 किलो था….. आज 64 किलो है. जेल से छूटने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा है…. डॉक्टर कह रहे हैं कि शरीर में कोई बड़ी बीमारी हो सकती है…. कई टेस्ट करने हैं…. मेरी यूरिन में भी कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो चुका है….. सरेंडर करने के लिए लगभग दोपहर 3 बजे मैं अपने घर से निकलूंगा…. हो सकता है इस बार यह मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें…. लेकिन मैं झुकूंगा नहीं.’
दिल्ली की जनता से सीएम केजरीवाल ने कहा,’आप अपना ख्याल रखना. मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है. आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा. मैं बेशक आपके बीच में नहीं रहूंगा, लेकिन आप चिंता मत करना. आपके सारे काम चलाते रहेंगे. मैं चाहे जहां रहूं, अंदर रहूं बाहर रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे…
क्या… केजरीवाल को वाकई जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है… केजरीवाल का ये भावुक संदेश क्या… जनता की आवाज बनेगा.. ये तो वक्त ही बताएगा…
Discussion about this post