कुवैती सरकार ने दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगफ इलाके में हुई आग में पीड़ितों के परिवारों को 15,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 12.5 लाख रुपये) का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस दुर्घटना में कुल 50 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से 46 भारतीय थे। तीन अन्य मृतक फिलिपींस से थे, और एक व्यक्ति की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।
आग 12 जून को मंगफ शहर की एक सात मंजिला इमारत में लगी थी, जिसकी वजह से भयंकर हानि हुई थी। इस इमारत में भारतीय प्रवासी कामगार रहते थे, जिनमें से कई ने अपनी जान गंवा दी। कुवैती मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने इस मामले में मुआवजे की घोषणा की है।
इस घटना के बाद, सरकार ने त्वरित रूप से मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की है और पीड़ित परिवारों को इस संकट की सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
Discussion about this post