७ फेज में चले लोकसभा चुनाव का परिणाम आज आएगा। आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है। सभी 543 सीटों का परिणाम आज घोषित किया जाएगा। इस लोकसभा चुनाव में कई चर्चित फ़िल्मी सितारे भी उतरे थे। मंडी से बीजेपी की कैंडिडेट कंगना रनौत 70,000 वोटो से आगे चल रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को एक बड़े अंतराल से पीछे छोड़ दिया है। रुझानों में कंगना रनौत सुबह से ही आगे चल रही हैं। वही मथुरा से बीजेपी की प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी भी 1 लाख वोटो से लीड कर रहीं हैं।
वही दूसरी ओर आजमगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ रुझानों में पीछे चल रहें हैं। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह जिन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा, वो भी पीछे चल रहे हैं। वही अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन रुझानों में आगे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रामानंद के लोकप्रिय सीरियल ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भी मेरठ की लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। आपको बता दें की बीजेपी ने अरुण गोविल को मेरठ के लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था।
Discussion about this post