Bonus Share: M K Proteins Ltd बोनस शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज लेकर आई है। शेयर बाज़ार से मिली जानकारी के मुताबिक बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। गौरतलब है की M K Proteins की तरफ से 1 शेयर पर दो बोनस शेयर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। जिसकी रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2024 से पहले है।
1 शेयर पर मिलेंगे 2 बोनस
कंपनी ने पहली बार बोनस शेयर देने की योजना के चलते 4 मार्च को शेयर बाज़ार को बताया की जिस किसी के पास कंपनी के शेर इस दिन रहेंगे उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा इसके अतिरिक्त ₹1 रुपए के फेस वैल्यू वाला एक शेर पर दो शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड 15 मार्च 2024 तय की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 2023 में कंपनी के शेरों में बटवारा किया गया था तब कंपनी के ₹10 के फेस वैल्यू वाला एक शेर 10 हिस्सों में बांटा गया था।
शेयर बाज़ार में कैसा है कंपनी का प्रर्दशन
बोनस शेयर की स्कीम से अलग हटकर कंपनी का शेयर बाज़ार में प्रदर्शन तनिक निराशाजनक है। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की स्थिति काफी खराब रही है इस दौरान स्टॉक 35% से अधिक टूटा। तो वही पिछले 1 साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 35% से अधिक गिर चुका है। बता दें सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 41.49 रुपए प्रति शेयर था। शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई ₹100 प्रति शेयर और 52 वीक को 35.07 रुपए प्रति शेयर है।
Discussion about this post