माही.. माही.. माही.. आज तक क्रिकेट प्रेमियों की जुबां पर ये नाम छाया हुआ है… और हो भी क्यों ना क्योंकि… अपने माही यानि महेंद्र सिंह धोनी कुछ ना कुछ ऐसा करते.. जिससे उनके फैंस फूले नहीं समाते.. कुछ ऐसा की कारनाम धोनी ने एक बार फिर किया है…
चेन्नई सुपरकिंग्स के विकेटकीपर एमएस धोनी ने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना लिया…. मतलब ये समझिए धोनी पुराने समय की यादें ताजा कर दी…
धोनी ने डैरिल मिचेल की गेंद पर दाएं ओर डाइव लगाकर विजय शंकर का लाजवाब कैच लपका.. जैसे वो पहले चीते की तरह डाइव लगाकर कैच पकड़ते थे..
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की… सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों के बड़े अतंर से हराया…. वहीं, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा… चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऑलराउंडर डेरिल मिचेल आठवां ओवर करने आए… गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर स्ट्राइक पर थे…. विजय शंकर के बल्ले से लगने के बाद गेंद माही से काफी दूर जा रही थी… लेकिन कैप्टन कूल ने हार नहीं मानी… पूर्व भारतीय कप्तान ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपक लिया…..
अब सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का कैच तेजी से वायरल हो रहा है…. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं… सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का कहना है.. कि उम्र महज नंबर है… माही भले ही 42 साल के हो गए हों…. लेकिन उनकी फिटनेस बेमिसाल है… फिटनेस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है…. हालांकि, अब धोनी सीएसके के कप्तान नहीं हैं. इस सीजन की शुरूआत में धोनी की जगह सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान बनाया.
दोस्तों इतने साल में धोनी का दम कम नहीं हुआ… उन्होंने साबित कर दिया है… कि उम्र महज एक नंबर है…
Discussion about this post