मालदीव के राष्ट्रपति तो भारत के लिए जहर उगलते ही रहे है… अब…. उनके रक्षा मंत्री भी उसी राह पर चल पड़े हैं…
चीन परस्त मोहम्मद मुइज्जू मालदीव का राष्ट्रपति बनने के साथ ही भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं… अब उसी राह पर उनके रक्षा मंत्री गासन मोमून भी चल पड़े हैं….. तुर्की से ड्रोन मिलने के बाद मालदीव के रक्षा मंत्री का दिमाग सातवें आसमान पर है… यही वजह है कि वे अब भारत को भी गीदड़ भभकी देने लगे हैं…
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बाद अब उनके रक्षा मंत्री मौमून भी जहर उगला है… उन्होंने कहा कि मालदीव की वायु सेना से दुश्मन हैरान हैं… दरअसल, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने शुक्रवार 15 मार्च को मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स के एयर कॉर्प्स का उद्घाटन किया है…. मौमून इसे लेकर ही एक समारोह में बोल रहे थे… जहां उन्होंने कहा… कि मालदीव की वायु सेना से देश के दुश्मन और दोस्त हैरान हो गए हैं…
गासन ने कहा कि आधुनिक दुनिया में सेना की भूमिका और युद्ध की रणनीतियां बदल गई हैं। सेनाएं अब प्रौद्योगिकी पर निर्भर हैं और रणनीति का इस्तेमाल जीवन के जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है… वायु सेना में तुर्की के नए ड्रोन के बारे में मोमून ने कहा “यह मारक क्षमता वाला एक हथियार है जो निगरानी और खोज एवं बचाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए रक्षात्मक युद्धाभ्यास कर सकता है।
Discussion about this post