लगता है जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के चरण आगे बढ़ते जा रहे हैं… वैसे वैसे कांग्रेस के नेता बौखलाते जा रहे हैं… पहले सैम पित्रोदा ने विवादित बयान दिया.. अब मणिशंकर अय्यर भी इस लिस्ट में आ गए हैं..
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक बार फिर से पाकिस्तान प्रेम उमड़ पड़ा है. उन्होंने पाकिस्तान की वकालत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. मणिशंकर अय्यर का कहना है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है. अगर हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं. पाकिस्तान को ठुकराना सही नहीं है….
विरासत टैक्स और भारतीयों को लेकर रंगभेदी टिप्पणी करने वाले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बाद अब कांग्रेस के एक और नेता का बयान सामने आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर एक विवादित बयान दिया है…अय्यर ने कहा कि भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु हैं. मुझे ये समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है. ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है. वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है.
उन्होंने चेताते हुए कहा कि उनके पास परमाणु बम हैं. हमारे पास भी हैं लेकिन क्या होगा अगर कोई पागल लाहौर में ये बम गिराने का फैसला कर ले. इस रेडिएशन को अमृतसर पहुंचने में आठ सेकंड भी नहीं लगेंगे. अगर हम उनकी इज्जत करेंगे तो वे शांत बने रहेंगे लेकिन अगर हम उन्हें छोटा दिखाते रहेंगे तो कोई पागल आएगा और बम गिरा देगा.
अय्यर ने कहा कि दोनों देशों को बातचीत से ही रास्ता निकालना चाहिए. बता दें कि अय्यर ने करीब तीन हफ्ते पहले 15 अप्रैल को यह बयान दिया था लेकिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर विवाद हो गया है. बीजेपी ने अय्यर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा कि राहुल गांधी माफी मांगें. अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. ये कांग्रेस के दोगले लोग हैं. भारत ताकतवर है. अगर पाकिस्तान आंख दिखाएगा तो मैप पर दिखाई नहीं देगा…
तो एक बार फिर चुनावी दौर में कांग्रेस नेता का इस तरह का बयान कांग्रेस को क्या नुकसान पहुंचाएगा ये देखने वाली बात होगी…
Discussion about this post