बता दें कि दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट पर दो दिग्गज बिहारियों में जोरदार मुकाबला हो रहा है. मुकाबला कितना जोरदार है यह चुनाव प्रचार के दौरान भी देखने को मिल रहा है.
लोकसभा चुनाव 2024 के महाभारत में बिहार के दो धरतीपुत्रों में सीधा मुकाबला हो रहा है. इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार को छोड़ दें तो देश के किसी भी दूसरे राज्य में शायद यह पहला मामला है, जहां दोनों बड़ी पार्टियों ने बिहारी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. बता दें कि दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट पर दो दिग्गज बिहारियों में जोरदार मुकाबला हो रहा है. मुकाबला कितना जोरदार है यह चुनाव प्रचार के दौरान भी देखने को मिल रहा है.
मनोज तिवारी का पूरा परिवार पत्नी और बेटी भी बीजेपी के लिए वोट मांग रही हैं. वहीं, कन्हैया कुमार के कुछ युवा साथी मोर्चा थामे हुए हैं. अगर दिनचर्या की बात करें तो कन्हैया कुमार सुबह 7 बजे से ही पदयात्रा में निकल जाते हैं और रात 11-12 बजे तक नुक्कड़ सभा करते रहते हैं. वही, मनोज तिवारी भी घूम-घूम कर लोगों से इस बार वोट मांग रहे हैं.
आपको बता दें कि दोनों प्रत्याशियों ने एक दूसरे के गरिमा का ध्यान रखा है. व्यक्तिगत टिप्पणी अभी तक दोनों तरफ से नहीं हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप भी दोनों में नहीं हुआ है. बुधवार को कन्हैया कुमार के समर्थन में यमुना विहार में आयोजित सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने संबोधित किया.
पिछले दिनों ही वैश्य समाज ने मनोज तिवारी के समर्थन किया. तिवारी के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी वोट मांगा. बुधवार को एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वोट मांगा. बीजेपी नेता लगातार कह रहे हैं कि सनातन का साथ देने वाले मृदुभाषी कर्मठ विकासशील मनोज तिवारी का जीतना जरूरी है.
Discussion about this post