आज गुरूवार को कारोबार के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी MIC Electronics के शेयरों में 10 प्रतिशत के तेज़ी आने से कंपनी के शेयर 42.54 रुपए के 52 वीक हाई पर पहुंच गए है।
MIC Electronic Share: एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ने जब से ई-साइकिल और दोपहिया वाहनों के लिए 42V/3A इलेक्ट्रिक वाहन(EV) बैटरी चार्जर बनाने का ऐलान किया है तब से कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत के तेज़ी आने से कंपनी के शेयर 42.54 रुपए के 52 वीक हाई पर पहुंच गए है।
घाटे से मुनाफे में आई कम्पनी
पिछ्ले साल के फाइनेंशल ईयर में जहां कम्पनी को 96 लाख का घाटा हुआ था। पर जब से कंपनी ने ये ऐलान जारी किया है तब से कंपनी को काफी मुनाफा हुआ है। कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही के नतीजे जारी किए है, जहा दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 2.71 करोड़ का प्रॉफिट किया और तीसरी तिमाही में कम्पनी की बिक्री कई गुना बढ़कर 17.5 करोड़ रुपए हो गई, को आधार अवधि में 1.24 करोड़ रुपए थी।
कंपनी के शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 9.39 पर्सेंट चढ़ गए हैं। महीने भर में यह शेयर 18.50% रिटर्न दिया है। छह महीने में इस शेयर ने 54.02% का रिटर्न दिया है। इस साल YTD में यह शेयर 26.16% चढ़ा है। साल भर में यह शेयर 258.38% चढ़ गया है। साल भर पहले इस शेयर की कीमत 11 रुपये है। पांच साल में यह शेयर 5,727.40% चढ़ गया है। 52 वीक का हाई प्राइस 48 रुपये है, 52 वीक का लो प्राइस 11.37 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 942.03 करोड़ रुपये है।
Discussion about this post