पश्चिम बंगाल के सालो से अपना सिक्का चला रही ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मौजूदा समय में मुश्किल बढ़ती ही जा रही है, एक तरफ पार्टी जहा संदेश खाली मुद्दे पर घिरी हुई है तो अब दूसरी तरफ TMC को तगड़ा झटका देते हुए सांसद और फिल्म अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालंकि मिमी चक्रवर्ती ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपा है। अब देखना यह है कि ममता बनर्जी चक्रवर्ती के इस्तीफे पर क्या फैसला लेती हैं।
स्थानीय नेतृत्व के नाराज़गी के चलता दिया इस्तीफा
रिपोर्ट्स की माने तो मिमी चक्रवर्ती पिछले काफी समय से स्थानीय टीएमसी नेतृत्व से नाराज़ चल रही थी। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को अपना त्यागपत्र सौंपा है। पार्टी ने मिमी चक्रवर्ती को 2019 में जादवपुर से डॉ. सुगात बोस की जगह उतारा था।जादवपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस का 2009 से लगतार कब्जा है।
2019 में तीन लाख वोटों से हुई थी विजई
2019 में टीएमसी से ही अपने राजनैतिक करियर से शुरुआत करने वाली मिमी चक्रवर्ती का जादू आते ही चल गया है। साल 2019 में करीब तीन लाख वोटों से विजयी घोषित हुई 35 साल मिमी चक्रवर्ती 2019 में पश्चिम बंगाल के जादवपुर लोकसभा सीट से जीती थीं। वह 30 साल की उम्र में लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई थीं।
ममता से मिलने के बाद दिया इस्तीफा
गुरुवार को जब ममता बैनर्जी विधानसभा में भाषण दे रहीं थी, तभी मिमी चक्रवर्ती दीदी के ऑफिस पहुंची, और उनके पीछे से तृणमूल के दो स्टार विधायक सोहम चक्रवर्ती और जून मालिया भी मुख्यमंत्री ऑफिस में दाखिल हुए। अपना भाषण खत्म करने के बाद ममता बैनर्जी ने तीनों के साथ बैठक की। जिससे बाहर निकलते ही मिमी ने मीडिया के समक्ष अपने इस्तीफे की बात रखी।
Discussion about this post