अमेज़न प्राइम वीडियो की पॉपुलर सिरीज़ मिर्ज़ापुर के सीजन 3 की रिलीज़ डेट बाहर आने का इंतज़ार अब फैंस से नही किया जा रहा है। दरअसल मिर्ज़ापुर के फैंस बड़ी बेसब्री की फिल्म की रिलीज़ डेट का वेट कर रहे है।
कब रिलीज होगी Mirzapur Season 3?
मिर्जापुर सीजन 2 में कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच जंग दिखाई गई थी। नए सीजन में कहानी एक नया और पहले से भी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। ऐसे में सीरीज की रिलीज डेट की खबर फैंस के लिए राहत की तरह है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च 2024 के आखिरी हफ्ते में दर्शक मिर्जापुर 3 देख पाएंगे। हालांकि, प्राइम वीडियो की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।
क्या है मिर्जापुर 3 की कहानी ?
मिर्जापुर 2 में पावर पाने के इस खूनी खेल में कालीन भैया के वारिस यानी मुन्ना भैया की जान पर बन आई थी। ऐसे में अब फैंस तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं और ये जानने के लिए बेताब हैं, कि आखिर इस कहानी ने क्या नया मोड़ लिया है।
क्या है मिर्ज़ापुर की कहानी
यह सीरीज दो परिवारों की कहानी पर बुनी गई है। एक ओर अखंडानंद ‘कालीन’ त्रिपाठी का साम्राज्य है, तो दूसरी ओर रमाकांत पंडित नाम के ईमानदार वकील की फैमिली। सीजन-1 में हुई मार-धाड़ ‘कालीन भैया’ और पंडित के परिवार को आमने-सामने खड़ा कर देती है। उस सीजन में ‘कालीन भैया’ का पलड़ा भारी रहता है, जबकि सीजन-2 में पंडित के लड़के गुड्डू का दम दिखता है, वह ना सिर्फ कालीन भैया से अपने भाई की हत्या का बदला लेता है, बल्कि ऐसा लगता है कि मिर्जापुर में अब गुड्डू भैया का राज चलने वाला है।
Discussion about this post