आज से मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दूसरे संसद सत्र की शुरूआत हो रही है, बता दें कि 12 अगस्त तक संसद के बजट सत्र के चलने की संभावना है,वहीं सत्र में 22 दिनों की अवधि के दौरान 16 बैठकें होंगी, सत्र के पहले दिन, सोमवार को भारत के आर्थिक सर्वेक्षण को संसद के पटल पर रखा जाएगा।इस सत्र के दैरान कल यानी मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, जिसके साथ ही लोकसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीट मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के कई सेंटर्स पर कई हजार बच्चे प्रवेश परीक्षा में पास हो गए हैं, लेकिन क्या सरकार ने ये जानने की कोशिश की कि उन सेंटर्स पर इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है? जिसपर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व की सरकारों में हुए पेपरलीक का मुद्दा उठाकर बचाव करने की कोशिश की और कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व की सरकारों में जितने पेपरलीक हुए उन सब की सूची उनके पास है।
इस हंगामेंदार बजट सत्र के शुरू होने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिडिया को संबोधित किया और विपक्ष पर कटाक्ष कसते हुए कहा कि,“मैं देश के सभी सांसदों से, चाहे वे किसी भी दल के क्यों न हों, से कहना चाहता हूं कि हम गत जनवरी से लेकर हमारे पास जितना सामर्थ्य था, उस सामर्थ्य को लेकर जितनी लड़ाई लड़नी थी ,लड़ ली, जनता को जो बात बतानी थी, बता दी, किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया, किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया. देशवासियों ने अपना फैसला दे दिया है, अब चुने हुए सांसदों और राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि वे अब आने वाले पांच वर्ष के लिए देश के लिए जूझने का प्रण लें, मैं सभी दलों से भी कहूंगा कि आइए हम आने वाला चार और साढ़े साल दल से ऊपर उठकर सिर्फ देश को समर्पित होकर संसद के गरिमामय मंच का इस्तेमाल करें।”
वहीं बजट सत्र पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बजट आगामी भारत की नींव रखने वाला है,उन्होनें आगे कहा कि हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है,उन्होनें कहा कि 3 वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ भारत आगे बढ़ रहा है।
Discussion about this post