यू तो अगर किसी भारतीय से कोई ये पूछे की आपके लिए दुनिया की सबसे बड़ी या महंगी इमारत कौन सी है, तो कई लोग बिना सोचे समझे और जवाब में देरी किए मुकेश अंबानी के एंटीला और शाहरुख ख़ान के मन्नत का नाम ही लेंगे। पर हमारे समझ से ये सिर्फ भारतीयों के साथ ही नहीं सबके साथ है। हर इंसान को अपने देश की खबर है, जो एक अच्छी बात है, पर इससे भी अच्छी बात तो तब होगी जब आप दुनिया में कुछ और भी इमारतों के नाम जानेंगे, बेशक उनकी ऑल ओवर रेटिंग ऊपर नीचे हो सकती है, पर नाम तो पता होने चाहिए न, क्यों??
सही कहा न??
इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको 1 नही 2 नही बल्कि 10 ऐसी बिल्डिंग्स के नाम बताएंगे जो दुनिया के 10 सबसे महंगी और आलीशान इमारतों की लिस्ट में आती है।
10 Most Luxurious And Expensive Buildings Of The World:
Wynn Resort, Las Vegas :
इस आलीशान होटल की क़ीमत 2.7 बिलियन डॉलर (1,96,59,71,25,000.00 रुपये) है। लक्ज़री होटल Wynn को AAA, मोबिल, मिशेलिन समेत कई और से 5-स्टार रेटिंग मिली है। इस रिज़ॉर्ट में कुल 4,750 कमरे, 192,000 वर्ग फुट कैसीनो स्थान समेत दो प्रतिष्ठित होटल टॉवर शामिल हैं।
Palace Of Parliament , Bucharest
इसकी क़ीमत 3 बिलियन डॉलर (2,18,45,61,00,000.00 रुपये) है। रोमानिया के बूखारेस्ट में स्थित पैलेस ऑफ़ पार्लियामेंट को रिपब्लिक हाउस या पीपुल्स हाउस के रूप में भी जाना जाता है। ये 365,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली है। गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने प्रशासनिक भवनों की श्रेणी में पेंटागन के बाद इसे दूसरा स्थान दिया था।
Freedom Tower, NewYork City
अमेरिका की इस सबसे ऊंची इमारत की क़ीमत 3.8 बिलियन डॉलर (2,76,73,40,50,000.00 रुपये) है। इसे वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नाम से भी जाना जाता है। फ्रीडम टॉवर को 9/11 हमले की जगह पर ही स्थापित किया गया था। ये सबसे बड़े टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है। हालांकि, यहां हर जगह जाने की इजाज़त नहीं है, सिर्फ़ वन वर्ल्ड ऑब्जर्वेटरी ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर जा सकते हैं।

Emirates Palace, Abu Dhabi
इसकी क़ीमत 3.8 बिलियन डॉलर (2,76,73,40,50,000.00 रुपये) है। यूएई के अबुधाबी शहर में स्थित ये इमारत एक शानदार होटल की है। ये 8 मंज़िला इमारत बकिंगम पैलेस से भी बड़ी है।
The Cosmopolitan, Las Vegas
इसकी क़ीमत 4.4 बिलियन डॉलर (3,20,40,22,80,000.00 रुपये) है। माना जाता है कि यहां अमेरिका का सबसे महंगा कैसीनो है। इस इमारत में 3,000 कमरों के साथ दो विशाल टॉवर शामिल हैं। इसमें लोकप्रिय मार्की और डेक्लब नाइट क्लब भी हैं।
Marina Bay Sands, Singapur
इस 7 मंज़िला होटल की क़ीमत 6.2 बिलियन डॉलर (4,51,51,74,80,000.0 रुपये) है। दुनिया के सबसे बड़े रूफटॉप इन्फिनिटी पूल के साथ मरीना बे सैंड्स 2010 में खोला गया था।
Resorts World Sentosa , Singapur
इस शानदार इमारत की क़ीमत 6.59 बिलियन डॉलर (4,79,92,30,10,500.00 रुपये) है। रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। यहां कैसीनो से लेकर यूनिवर्सल स्टूडियो, एडवेंचर कोव वॉटर जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एक्वेरियम भी यहां मौजूद है।
Tokamak Reactor, France
इस बिल्डिंग की क़ीमत 14 बिलियन डॉलर (10,19,68,79,00,000.00 रुपये) है। टोकामक रिएक्टर लिस्ट में शामिल एकमात्र रिसर्च सेंटर है। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा न्यूक्लिय फ़्यूज़न प्रोजेक्ट हाल ही में फ़्रांस में शुरू हुआ था।
Abraj Al Bait, Makka
इसकी क़ीमत 16 बिलियन डॉलर (11,65,27,92,00,000.00 रुपये) है। सऊदी अरब के मक्का शहर में ही दुनिया की दूसरी सबसे महंगी इमारत मौजूद है। Abraj Al Bait को मक्का रॉयल क्लॉक के नाम से भी जाना जाता है। ये इमारत किंग अब्दुल अजीज़ के एंडॉमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस बिल्डिंग में होटल, शॉपिंग सेंटर, आवासीय अपार्टमेंट समेत काफ़ी चीज़ें बनी हैं।
Masjid Al Haram (मक्का की ग्रैंड मस्जिद), Makka
रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी क़ीमत 100 बिलियन डॉलर (72,81,39,00,00,000.00 रुपए) है। BBC के अनुसार, सऊदी अरब की ग्रैंड मस्जिद दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है। 2011 में, किंग अब्दुल्ला ने मस्जिद के आकार को दोगुना करने का आदेश दिया था, ताकि 20 लाख लोग इसमें शामिल हो सकें। ये मस्जिद दुनिया की सबसे महंगी इमारतों में से एक है।
Discussion about this post