फरीदाबाद के दुर्गा बिल्डर इलाके में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला है। उसकी हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए बीके अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। हत्यारों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही हैं।
सोमवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गा बिल्डर इलाके में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पल्ला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पल्ला थाना प्रभारी समर सिंह ने बताया कि युवक की उम्र करीब 35 साल है।
शव मिलने की जगह दिल्ली की सीमा के पास है, इसलिए हो सकता है कि कहीं और हत्या कर शव को वहां फेंका गया हो। मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की दो टीमें बनाई गई हैं। मृतक की पहचान के लिए दिल्ली और यूपी पुलिस से भी मदद ली जा रही है। युवक की पहचान के लिए उसकी फोटो सभी राज्यों की पुलिस को भेजी गई है।
Discussion about this post