बदलते समय में वेब सीरीज की बदलती डिमांड आपको अलग अलग फीचर्ड कंटेंट को समझने में मदद करती है, जैसे जैसे ओटीटी का क्रेज़ बढ़ रहा है वैसे वैसे वेब सीरीज निर्माताओं पर कुछ अलग करने का प्रेशर भी, हालांकि इतने प्रेशर में भी एंटरटेनमेंट मार्केट में न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की कमी है और न उनपे मौजूद वेब सिरीज़ की। ड्रामा, थ्रिलर, एक्शन और कॉमेडी के बाद अब Mythological वेब सीरीज भी काफी चर्चा में है, जिनकी कहानी और प्रेजेंटेशन दर्शकों को काफी पसंद आने पर उनकी डिमांड में काफी तेज़ी से बढ़ चुकी है।
क्या आपने ऐसी कोई Mythological Thriller Web Series देखी है जिसका खुमार आज तक आपके सर से नही उतरा??
अगर अब तक नही, तो इस लेख को ज़रूर पढ़िएगा।
आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसी मैथोलॉजिकल और थ्रिलर मिक्स वेब सीरीज के नाम बताएंगे जिन्हे आपको एक ट्राई देना तो बनता है। आइए जानते है उन Web Series के नाम:
1. Seven –The Ashvamedha Prophecy
इस टीवी शो में डॉ. चरक एक वैज्ञानिक हैं। जो दुनिया को बुराई से बचाने की कोशिश करते हैं, जैसे ही उन्हें पता लगता है कि ‘सप्तऋषि’ तारामंडल आ चुका है। ये 2010 में टेलीकास्ट हुआ था। जिसे आप अब Dailymotion पर भी देख सकते हैं।
2. Sacred Games
2018 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ का पहला सीज़न 1 बहुत पॉपुलर हुआ था। इस सीरीज़ में कई तरह की पौराणिक फिलॉसफी दिखाई गई है। जहां एक पुलिस वाला है, जो शहर को आने वाली घटना से बचाने की कोशिश करता है। ये सीरीज़ बेशक़ बहुत ही दिलचस्प और मज़ेदार है और इसमें पंकज त्रिपाठी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सैफ़ अली खान की एक्टिंग सोने पे सुहागा है।
3. Leila
2019 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘लैला’ की कहानी भी आपको चौंका कर रख देगी। हुमा कुरैशी स्टारर इस वेब सीरीज़ में भी एक ऐसे भविष्य के बारे में दिखाया गया है, जहां एक धार्मिक ग्रुप सबको कंट्रोल करता है। इन सबके बीच हुमा अपनी बेटी को ढूंढने का सफर जारी रखती है।
4. Ghoul
घोउल एक भारतीय हॉरर वेब सीरीज़ है। जिसका सीधा कनेक्शन मॉन्स्टर घोउल से है। ये स्टोरी एक ऐसे भविष्य की है, जहां इंसानियत को ख़त्म कर दिया जाता है। लोगों की जान ख़तरे में होती है और तानाशाह राज करता है। इस मिनी सीरीज़ में राधिका आप्टे, मानव कौल जैसे एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी।
5. Asur
2020 में रिलीज़ हुई ‘असुर’ हिंदू पुराण और मर्डर से जुड़ी एक वेब सीरीज़ है। जिसमें एक फॉरेंसिक टीम सीरियल किलर को ढूंढ रही है। इस वेब सीरीज़ में अरशद वारसी भी एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आए थे। क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ में अरशद ने धनंजय राजपूत का क़िरदार निभाया था। अंत तक अरशद और बाकि क़िरदारों के कारण इस सीरीज़ में दिलचस्पी बनी हुई थी। कह सकते हैं कि अपने पहले ही डेब्यू में अरशद में धमाल मचा दिया था।
Discussion about this post