विवादों से घिरे NEET-UG 2024 पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और 20 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नीट छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने को कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आज 12 बजे NTA ने अपने ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है, नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने साफ किया था कि इस रिजल्ट में छात्रों की गोपनीयता का ख्याल रखा जाना चाहिए, जिसके चलते सीटी, सेंटर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया, पहले NTA के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने विरोध किया जिसपर CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि, हजारीबाग और पटना में पेपरलीक होना तथ्य है।
वहीं दूसरा तरफ छात्रों के वकील ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि परिक्षा से पहले पेपर लीक हुआ है, याचिकाकर्ताओं ने भी इस संबंध में कई सवाल उठाए हैं, वकीलों और याचिकाकर्ताओं ने कहा कि ये जरूरी है कि NTA पूरे रिजल्ट को जारी करे, ताकि संपूर्ण डेटा का विश्लेषण किया जा सके।
Discussion about this post