इसमें किसी को कोई आपत्ती तो नही होनी चाहिए अगर मैं नेटफ्लिक को लोगो के स्मार्ट फोन्स में चलता फिरता मिनी सिनेमा कहूं तो, क्योंकि अगर कोई इंसान मूवी, हॉल में देखने से मना कर रहा है तो समझ लीजिए की उसकी प्रायोरिटी नेटफ्लिक्स की तरफ शिफ्ट हो चुकी है। वही अगर बात करे हॉरर जेनर में बॉलीवुड की प्रोग्रेस की तो बीते कुछ सालों में हिन्दी सिनेमा ने अपने दर्शकों वाकई कुछ बेहतरीन कॉमेडी हॉरर मूवीज दी है जो काबिले तारीफ है, तो चलिए फिर बिना किसी देरी के जानते है उन 10 एवरग्रीन हॉरर फिल्मों के नाम जिन्हे आप इस साल घर बैठे वीकनेड्स पर दोस्तो के साथ निपटा सकते है और सबसे मज़े की बात तो ये है की इनमे से हॉलीवुड पिक्स का हिंदी डब्ड वर्जन भी आपको नेटफ्लिक्स पर आसानी से मिल जाएगा जिसे आप सबटाइटल्स के साथ भी एन्जॉय कर पाएंगे।
1. The Conjuring (द कंजूरिंग)
जेम्स वैन द्वारा निर्देशित और चैड हायेस और कैरी डबल्यू.हायेस द्वारा लिखित, The Conjuring 2013 में बड़े पर्दे पर आईं थी, जिसके बाद इसके एक के बाद एक कई सीक्वल्स भी आए मगर आज तक पार्ट 1 का मुकाबला कोई नही कर पाया।
2. Ouija: Origin Of Evil (ओइजा)
ये फिल्म नेटफ्लिक्स की मोस्ट सर्च्ड फिल्म्स में से एक के साथ ही एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसे साल 2016 में बड़े परदे पर लाया गया था। हालांकि नेटफ्लिक्स पर आपको इसका हिंदी डब्ड वर्जन आसानी से मिल जायेगा।
3. 1920
साल 2008 में बड़े परदे पर आई 1920 एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है जिसका स्टोरी प्लॉट साल 1920 में एक हांटेड हाउस में रह रहे एक कपल के इर्द गिर्द घूमता है।
4. Game Over (गेम ओवर)
गेम ओवर psychological और paranormal गतिविधियों पर बेस्ड एक सीरियल किलर की हॉरर स्टोरी है, जिसे डायरेक्टर आश्विन सरावनन के निर्देशन में बड़ी सूझ बूझ के साथ साल 2019 में बड़े परदे प्रकाशित किया गया था।
5. Stree (स्त्री)
साल 2018 में आई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री मूवी हॉरर और कॉमेडी का अनोखा जोड़ थी। जिसने इस फिल्म को न सिर्फ बिग हिट्स की लिस्ट में शामिल किया बल्कि फिल्म की कहानी और निर्देशन ने भी खूब वाह वाही बटोरी।
6. Kaal (काल)
काल 2005 में आई एक सुपर नेचुरल हॉरर बॉलीवुड फिल्म है, जिसमे अजय देवगन, जॉन अब्राहम, विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में थे, इस फिल्म की कहानी इंडिया की वाइल्डलाइफ को प्रोटेक्ट करने के इर्द गिर्द घूमती हुई, एक मिस्टीरियस और सुपरनैचुरल हॉरर की तरफ रुख कर लेती है।
7. Ghost Stories (घोस्ट स्टोरीज)
2020 में बड़े पर्दे पर आई घोस्ट स्टोरीज एक एंथोलॉजी हॉरर फिल्म है जिसे 4 हिस्सो में पेश किया गया है, मजे की बात ये है की चारो हिस्से अलग अलग डायरेक्टर्स के निर्देशन में बने है जो इस फिल्म को और अपीलिंग बनाते है।
8. Roohi (रूही)
अपने म्यूजिक एल्बम के लिए काफी फेमस हुई फिल्म रूही, स्त्री पिक्चर के बाद Maddock Supernatural Universe की दूसरी इंस्टॉलमेंट है।
9. Bhool Bhulaiya 2 (भूल भुलैया 2)
जैसा कि हम सब जानते है भूल भुलैया 2, अक्षय कुमार स्टारर ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया का सीक्वेल है जिसमें कार्तिक आर्यन के fraud psychic के किरदार ने इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में खूब मजाकिया और डरावने अंदाज में अपना समा बांध दिया।
10. Bulbbul (बुलबुल)
अपने अदाकारी के जलवे बिखेर रही तृप्ति डिमरी की ये फिल्म 20वी शताब्दी की बंगाली लाइफ को दर्शाते हुए, बाल विवाह की शिकार हुई बच्ची बुलब्बुल की कहानी है जो की फिल्म में कई सनसनीखेज हत्याओं को अंजाम देती है।
Discussion about this post