कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चैक इन के दौरान महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया था। CISF महिला का कहना था कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान धरना देने वाली महिलाओं पर गलत टिप्पणी की थी।
कंगना रनौत के थप्पड़ कांड वाला मुद्दा गहराता जा रहा है। थप्पड़ कांड पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान सामने आ गया है। राकेश टिकैत ने वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा, चंडीगढ़ का मामला हाईलाइट चल रहा है। एयरपोर्ट पर जो मामला हुआ, सांसद कंगना रनौत के साथ। वह एक बहस थी। लड़की जिसने थप्पड़ मारा कहा जा रहा है, उसने थप्पड़ नहीं मारा है। केवल बहस हुई है। आइए जानते है कि कंगाना का किन लोगों ने सपोर्ट किया और किन लोगों ने विरोध किया ।
राकेश टिकैत ने कहा है कि जो किसान आंदोलन चल रहा था, उसे लेकर कंगना ने कहा था कि महिलाएं जो इस आंदोलन में आती हैं वह 100-100 रुपये लेकर आती हैं। इस बयान से महिला गार्ड आहत थी। पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है। उन्होंने कहा कि गलती हुई तो उस लड़की पर धाराएं लगा दो। लेकिन उसे सस्पेंड करना, नौकरी से बर्खास्त करना, उसकी जांच करो कि आखिर ये हादसे क्यों हो रहे हैं।
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने महिला जवान का समर्थन कर इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट साझा कर नैतिकता की बातें करने वालों से सवाल किया। वो लिखते हैं, ‘जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए। सरकारी जुल्म से किसान मारे गए, उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को।’
बॉलीवुड पॉप सिंगर मीका सिंह ने कहा है कि इस घटना से पूरा सिख समुदाय प्रभावित होगा। पूरी घटना को ‘निराशाजनक’ बताते हुए मीका ने कहा कि CISF कर्मियों का काम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था, न कि उन पर हमला करना.उन्होंने लिखा-हम पंजाबी/सिख समुदाय ने अपनी सेवा और रक्षकों के रूप में दुनिया भर में सम्मान अर्जित किया है.मीका ने चिंता जताई कि इस घटना से अन्य पंजाबी महिलाओं की नौकरी पर भी असर पड़ सकता है
CISF महिला के समर्थन में अब विशाल ददलानी भी आ चुके है । उन्हेंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर थप्पड़ कांड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”मैं कभी हिंसा का सपोर्ट नहीं करता हूं लेकिन इस CISF कर्मी के गुस्से को समझ रहा हूं। अगर थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ CISF कोई एक्शन लेती है तो मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि उसे नौकरी मिले। एक और स्टोरी पोस्ट करते हुए विशाल ददलानी ने लिखा कि कंगना से फोन स्कैनिंग कराने को कहा गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि अब वो एमपी हैं, इस वजह से बहस शुरू हुई थी। अब तो ये आने वक्त ही बताएगा की थप्पड़ कांड क्या नया मोड़ लेगा।
Discussion about this post