तो बड़ी खबर है कि… बीजेपी की पांचवीं सूची में पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट कट गया है…
पार्टी ने उनकी जगह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है….
इस बार बीजेपी ने वरुम गांधी को पीलीभीत से टिकट नहीं दिया है… अब पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा है… औऱ वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है…
अधीर रंजन चौधरी ने कहा… कि ‘वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए…. अगर वह कांग्रेस में आते हैं तो हमें खुशी होगी…. वरुण गांधी एक कद्दावर और बेहद काबिल नेता हैं.’ उन्होंने कहा कि उनका गांधी परिवार से संबंध है इसलिए बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. हम चाहते हैं कि अब वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल हो जाएं….
पीलीभीत से टिकट कटने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं,… कि वरुण गांधी का अगला कदम क्या होगा?.. क्या वह कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे…. सूत्रों की मानें तो वरुण अब पीलीभीत से चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने करीबियों से कहा है कि उनके साथ छल हुआ है और अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि बीजेपी की सूची में वरुण गांधी की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
वरुण गांधी की आगे की सियासी राह क्या होगी इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई उनके निर्दलीय लड़ने की संभावना जता रहा है तो कोई कांग्रेस से लड़ने की सलाह दे रहा. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर डिबेट चल रही है. सोशल मीडिया पर तो लोग वरुण को यह सलाह भी देने लगे हैं कि वह अब गांधी परिवार यानि कांग्रेस की ओर लौट जाएं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर भी दे दिया है.
Discussion about this post