बड़ी खबर सामने आई है…. जीहां आपके चहेते बॉलीवुड के ‘दंबग’ सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया गया है.
दोनों ही शूटर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं. विक्की और सागर ही बाइक से रविवार को तड़के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे.. और फायरिंग को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए…. पुलिस ने बताया कि दोनों फायरिंग करने के बाद मुंबई से चले गए थे… और बाद में दर्शन के लिए कच्छ के माधनी माता मंदिर आए थे.
गिरफ्तार किए गए दोनों शूटरों का बिहार कनेक्शन सामने आया है. दोनों शूटर बिहार के पश्चिमी चंपारण के नरकटिया तहसील के मसही गांव के रहने वाले हैं… रविवार सुबह हमलावर मुंबई में सलमान के घर के बाहर हवा में तीन गोलियां चलाकर गुजरात भाग गए थे. आरोपियों को कच्छ के मातनमढ़ इलाके से गिरफ्तार किया गया और इसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया.
गिरफ्तार शूटर विक्की गुप्ता की उम्र 24 साल और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल महज 21 साल का है…. बिहार कनेक्शन सामने आने के बाद राज्य पुलिस भी अलर्ट हो गई है…. यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस के गुर्गे बिहार से पकड़े गए हों, इससे पहले भी उसके गैंग के दो शूटर बिहार से पकड़े जा चुके हैं…. पिछले साल अक्टूबर में लॉरेंस बिश्नोई के सबसे खास और खूंखार शार्प शूटर शशांक पांडेय को पुलिस पाल-भारत सीमा के पास आधुनिक असलहों और कारतूस के साथ अरेस्ट किया था… इसके अलावा दूसरा शूटर त्रिभुवन साह भी पुलिस के हत्थे चढ़ा था.
मुंबई पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश पहले से रची गई थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों हमलावर 1 महीना से पनवेल में रह रहे थे…हरिग्राम इलाके में स्थित राधाकृष्ण अपार्टमेंट में आरोपियों ने किराए पर फ्लैट लिया था. साजिश को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार बार रेकी की थी…. इससे पहले आरोपियों की धरपकड़ के लिए मुंबई पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े पिछले मामलों में शामिल संदिग्धों की जांच के लिए राजस्थान पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को शामिल किया गया था. इसके अलावा सलमान खान के घर से जुड़े मामले का तार हरियाणा से शूटरों जुड़ने के बाद हरियाणा पुलिस भी एक्टिव हुई थी.
पिछले साल मार्च में सलमान खान को उनकी ऑफिस में धमकी भरा एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.










Discussion about this post