सीमा हैदर याद है न? कहीं आप भूले तो नहीं? नेपाल के रास्ते गैरकानूनी तरीके से अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की एक बार फिर दोनों की मुश्किलें नए सिरे से बढ़ सकती है। इन दोनों के प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आ गया है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील हरियाणा के पानीपत के मोमिन मलिक ने जनपद गौतमबुद्ध नगर के डीएम और पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखा है। ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील ने सीमा और उसके प्रेमी सचिन मीणा को भी 3 करोड़ का नोटिस भेजा है. अपने आप को सीमा हैदर का भाई बताने वाले वकील डॉ एपी सिंह को 5 करोड़ का नोटिस भेजा है. सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति की ओर से वकील मोमिन मलिक ने तीनों को करोड़ों के नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर मांगे माफी को कहा है. जुर्माना जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई शुरू करने की बात कही है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से अपने प्रेमी के पास आई सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को हायर किया है. सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन को सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने 3-3 करोड़ का नोटिस भेजा है. इतना ही नहीं, मोमिन मलिक वकील की ओर से सीमा का भाई बताने वाले वकील एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेजा गया है. नोटिस भेजकर मलिक ने कहा है कि एक माह के अंदर तीनों माफी मांगे और जुर्माना जमा करवाएं नहीं तो तीनों पर कानूनी करवाई की जाएगी.
Discussion about this post