आपको बताने की जरुरत नहीं है.. कि सीमा कौन है…. आजकल सोशल मीडिया पर सीमा-सचिन छाए हुए हैं… लेकिन… कुछ ऐसी खबर मिल रही है… जो सीमा की मुश्किलें बढ़ा सकती है…..
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने जमकर गुस्सा निकाला है… उन्होंने एक वीडियो में कहा कि सीमा ने बेशर्मी की हद की है… गुलाम ने कहा कि सीमा के अच्छे दिन खत्म हो चुके हैं और उसकी उल्टी गिनती शुरू होने वाली है…आखिर गुलाम हैदर ने ऐसा क्यों कहा…. आइये बताते हैं…
सीमा सचिन से शादी करके अपने चार बच्चों के साथ भारत में रह रही है.. उधर पाकिस्तान में सीमा का पाकिस्तानी पति अपने बच्चों के बिना तड़प रहा है… क्या करे आखिर बाप है….. भारत की अदालत पर भरोसा होने की बात कहते हुए गुलाम ने कहा… कि सीमा जब हिन्दुस्तान की अदालत में खड़ी होगी… तो उसके पास जवाब नहीं होगा…. वह जेल जाएगी और मेरे बच्चे मुझे वापस मिलेंगे..
गुलाम हैदर के मुताबिक .. सीमा और सचिन ने सस्ती शोहरत के लिए जो किया… वो बहुत खराब चीज है… हैदर ने बताया.. कि वो आठ महीने से रोज परेशान है… उसे उम्मीद है कि ये इंतजार अब खत्म होगा और उसके वकील सीमा को कानून के पंजे में लाएंगे।
Discussion about this post