Jio Free Recharge: अगर आप भी रिलायंस जिओ के यूजर है तो काफी दिनों से आपको भी ऐसे मैसेज आ रहे होंगे जिनमें दावा किया जा रहा है कि आप जियो से फ्री रिचार्ज करवा सकते हैं और जिओ मात्र कुछ शर्तों पर आपको एक महीने का फ्री रिचार्ज देगा। ज़ाहिर है कोई भी समझदार इंसान बिना खबर की जांच किए तो इन शर्तों को पूरा नही करेगा, हालांकि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर
आप jio free recharge की सुविधा का लाभ उठाने के लिए बिल्कुल तैयार हो जायेंगे।
ये है jio का ऑफर
जैसा कि रिलायंस जिओ अपनी सर्विसेज के लिए हमेशा से फेमस रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जियो अपने यूजर्स को एक बेहतरीन नेटवर्क प्रदान करता है साथ ही उनके लिए आने को ऑफर्स भी लेकर आता है हाल ही में जियो ने अपने उपभोक्ताओं को खुशखबरी देते हुए एक और नया ऑफर निकला जो जिओ फ्री रिचार्ज का है जो कुछ इस प्रकार है कि अगर कोई यूजर अपने प्रीपेड जिओ सिम में 1 साल का डाटा प्लान रिचार्ज करवाता है तो उसे 1 महीने का एक्स्ट्रा रिचार्ज बिल्कुल फ्री मिलेगा।
क्यों कराए एनुअल प्लान, क्या होते है इसके फायदे
1 महीने का फ्री रिचार्ज का लाभ उठाने के लिए आपको जिओ के अपने प्रीपेड सिम का एनुअल रिचार्ज करना होगा इस एनुअल प्लान में आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जैसे की ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन मिलते है, हालांकि एनुअल से ज़्यादा कई लोग तिमाही प्लान का रिचार्ज करते है, पर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिओ के तिमाही प्लान से अच्छा है की आप इसके एनुअल प्लान का रिचार्ज करें, क्योंकि अगर आप ₹866 के यानि तिमाही प्लान से चार बार रिचार्ज करते है तो आपको ₹3464 का भुगतान करना होगा, जबकि अगर आप एनुअल प्लान का रिचार्ज करते है तो वो आपको एक बार में मात्र ₹3227 का पड़ेगा।
क्या-क्या मिलता है 2879 के रिचार्ज में?
जिओ के इस एनुअल प्लान में 2GB डाटा रोजाना मिलता है, साथ ही 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल दिया जाता है, इस प्लान के अंतर्गत जिओ सिनेमा, जिओ टीवि, जिओ सिक्यूरिटी, अमेज़न प्राइम विडियो और जिओ क्लाउड के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री में मिल जाता है, वो भी 365 दिनों के लिए।
Discussion about this post