पेरिस ओलंपिक में अल्जीरिया की 25 साल की बॉक्सर इमान खलीफ ने अपना पहला मैच 46 सेकेंड में ही जीत गईं और एक विवाद को जन्म दे दिया। उनका ये मुकाबला इटली की महिला मुक्केबाज एंजेला कारिनी के साथ था। एंजेला के हटने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि रिंग में महिला के सामने ‘पुरुष’ को क्यों उतार दिया गया बॉक्सिंग के इस मुकाबले में एक बड़े विवाद का जन्म दिया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 के बॉक्सिंग मुकाबले में गुरुवार को तब बड़ा विवाद हो गया जब एक महिला बॉक्सर महज 46 सेकंड़ बाद रोते हुए मुकाबले से हट गई. इटली की एंजेला कारिनी ने ना सिर्फ रोते हुए मुकाबला छोड़ा, बल्कि विरोधी बॉक्सर से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया. इसके साथ ही पेरिस गेम्स में ‘लिंग जांच’ विवाद खड़ा हो गया. यह सारा मामला अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ से जुड़ा है, जो पिछले साल लिंग जांच में फेल हो गई थीं.
पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को अल्जीरिया की इमान खेलीफ और इटली की एंजेला कारिनी का मुकाबला हुआ. छियासठ 66 किलो वर्ग का यह मुकाबला एक मिनट भी नहीं चला लेकिन पूरी दुनिया में चर्चा में जरूर आ गया. एंजेला कारिनी छियालीस 46 सेकंड की बॉक्सिंग के बाद मुकाबले से हट गईं. इससे इमान खेलीफ को विजेता घोषित कर दिया गया और वे पेरिस ओलंपिक के अगले दौर में पहुंच गईं.
इमान खेलीफ 2023 विश्व चैंपियनशिप में ‘लिंग जांच’ में विफल रही थीं. इसके बाद उन्हें ‘डिस्क्वालीफाई’ कर दिया गया था. अब पेरिस ओलंपिक में इमान खेलीफ की मौजूदगी और मुकाबले ने खेलजगत में नए विवाद को जन्म दे दिया है.
एंजेला कारिनी और इमान खेलीफ के बीच अभी एक मिनट भी मुक्के नहीं चले थे कि इतालवी बॉक्सर ने मुकाबला छोड दिया. इस दौरान कारिनी का ‘हेडगियर’ भी दो बार हट गया था जिसके बाद उन्होंने मुकाबले से हटने का फैसला किया. एंजेला कारिनी ने इसके बाद खेलीफ से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया और बाहर जाने से पहले वह रिंग में ही रो पड़ीं.
इमान खेलीफ एमेच्योर बॉक्सर हैं. पिछले साल की विश्व चैम्पियनशिप में उन्हें गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले ‘डिस्क्वालीफाई’ घोषित कर दिया था. जांच में दावा किया गया कि उनके टेस्टो स्टेरोन का स्तर बढ़ा हुआ था. अब ओलिंपिक में इमान खेलीफ के खिलाफ एंजेला के हटने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि रिंग में महिला के सामने ‘पुरुष’ को क्यों उतार दिया गया.
Discussion about this post