OTT Releases This Week: ये हफ्ता वीकेंड लवर्स के लिए काफी रिलैक्स्ड और स्ट्रेस फ्री रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते आपको दो नई हिंदी वेब सीरीज और 3 इंग्लिश वेब सीरीज देखने को मिलेंगे। यानी कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर का एक मज़ेदार रीमिक्स। तो अगर आप भी वेब सिरीज के परमानेंट फॉलोवर है तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़िए क्योंकि आज हम आपके वीकेंड को मज़ेदार बनाने के लिए उन वेब सिरीज़ की लिस्ट लाए है जिन्हे देखने के बाद आप हम थैंक्यू ज़रूर बोलेंगे।
आइए देखते है उन वेब सीरीज के नाम-
Anyone But You
‘एनीवन बट यू’ भी प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। फिल्म 27 फरवरी के दिन यानी आज रिलीज होगी। इस फिल्म में बी और बेन की कहानी दिखाई जाएगी जो एक-दूसरे को डेट कर रहे होते हैं। हालांकि, उनके बीच चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं। ऐसे में वे अलग हो जाते हैं। पर जब उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में एक डेस्टिनेशन वेडिंग में होती है तो वे मेहमानों के सामने परफेक्ट कपल होने का दिखावा करते हैं। फिल्म में सिडनी स्वीनी और ग्लेन पॉवेल के साथ एलेक्जेंड्रा शिप, गाटा, हेडली रॉबिन्सन, मिशेल हर्ड, डर्मोट मुलरोनी, डेरेन बार्नेट, ब्रायन ब्राउन और राचेल ग्रिफिथ्स नजर आएंगे। ये फिल्म 27 फरवरी के दिन रिलीज होगी।
Poor Things
इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई जाएगी जिसे साइंटिस्ट ने वापस जिंदा किया है। एम्मा स्टोन की फिल्म ‘पुअर थिंग्स’ मंगलवार 27 फरवरी यानी आज के दिन अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। फिल्म में एम्मा के अलावा मार्क रफालो, विलेम डेफो, रेमी यूसुफ, क्रिस्टोफर एबॉट और जेरोड कारमाइकल भी होंगे।
Napoleon
इस फिल्म की कहानी नेपोलियन बोनापार्ट की लाइफ, उनके पावर में आने और उनकी वाइस पर सेंटर्ड होगी। फिल्म में जोकिन फीनिक्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये सिरीज़ एक मार्च को एप्पल टीवी प्लस पर ‘नेपोलियन’ रिलीज होने वाली है।
Sunflower 2
सीजन 2 की कहानी मिस्टर कपूर की मौत की जांच पर केंद्रित होगी और नए निवासी संदेह के घेरे में होंगेहों गे। जहां सुनील ग्रोवर सीरीज सीरीज में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे, वहीं अदा शर्मा ग्लैमर की कमी पूरी करेंगी। वेब सीरीज ‘सनफ्लावर’ का दूसरे सीजन में इन दोनों के अलावा रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्डा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्थी की एक्टिंग देखने को मिलेगी। बता दें, ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 1 मार्च के दिन दस्तक देगी।
Mamla Legal Hai
रवि किशन की इस वेब सीरीज की कहानी वीडी त्यागी पर केंद्रित है जो पटपड़गंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और भारत के अटॉर्नी जनरल बनना चाहते हैं। इसमें रवि किशन के अलावा निधि बिष्ट, नैला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया दिखाई देंगे। नेटफ्लिक्स पर कोर्टरूम ड्रा मा के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए ‘मामला लीगल है’ वेब सीरीज 1 मार्च, 2024 के दिन ओटीटी पर दस्तक देगी।
Discussion about this post